पीएम की सुरक्षा में 30 आईपीएस अफसरों के अलावा 3 हजार पुलिस जवान भी रहेंगे तैनात

पीएम की सुरक्षा में 30 आईपीएस अफसरों के अलावा 3 हजार पुलिस जवान भी रहेंगे तैनात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने सोमवार को भोपाल आएंगे। इसको लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रविवार को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। पीएम मोदी स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। हालांकि तेज बारिश की स्थिति में सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल जा सकते हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने रविवार को स्टेट हैंगर से जंबूरी मैदान तक कारकेड के साथ रिहर्सल की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

सबसे पहले एसपीजी कमांडो, उसके बाद एटीएमएस कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसी तथा सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान रहेंगे। बाहर सुरक्षा में पुलिस जवान रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर एंटी ड्रोन सिस्टम से चौकरी रखी जाएगी। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में 2 आईजी, 5 डीआइजी समेत 30 आईपीएस, 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और करीब 70 डीएसपी लगाए गए हैं। बाहरी सुरक्षा में 3 हजार जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीजीपी के साथ एडीजी इंटेजिलेंस आदर्श कटियार और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी भी मौजूद थे। पुलिस ने होटल, ढाबा, धर्मशालाओं आदि की सघन चेकिंग भी की।

जंबूरी मैदान के 3 किमी परिधि में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट प्रतिबंधित: वीवीआईपी की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान से तीन किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून तथा अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर रोक लगा दी गई है।

कार्यक्रम स्थल पर 24 एंबुलेंस, 70 डॉक्टरों की टीम होगी तैनात

प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान 24 एंबुलेंस और 70 डॉक्टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगी। जंबूरी मैदान, एयरपोर्ट और भीड़ वाले स्थानों को शामिल करते हुए 28 सेक्टर बनाकर डाक्टरों की तैनाती की गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में दो डाक्टर के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। जंबूरी मैदान, एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री के काफिले के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस रहेगी। इधर, हमीदिया अस्पताल के एक ऑपरेशन थिएटर को संक्रमणमुक्त कर सुरक्षित रखा गया है। इमरजेंसी वार्ड भी तैयार किया गया है। अस्पताल के ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप वाला ब्लड भी सुरक्षित रखा गया है।