सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की ओर से पिछले साल 13 दिसम्बर को अनुशंसित नामों को केंद्र सरकार की मंजूरी के साथ ही शीर्ष अदालत को शनिवार को पांच नए जज मिल गए हैं। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाई कोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किए जाने की ट्वीट के जरिए घोषणा की। ये सभी अगले सप्ताह की शुरुआत में पद की शपथ लेंगे। ये नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा कॉलेजियम की सिफारिशों के बावजूद जजों की नियुक्ति और स्थानांतरण में सरकार की ओर से देरी पर कड़ी टिप्पणियों के बीच आई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पांच नियुक्तियों का पीठ की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है और ये नियुक्तियां केंद्र द्वारा निर्णय के बाद की गई हैं।

2 की जगह अभी भी रिक्त

इन पांच जजों के शपथ लेने के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी। फिलहाल शीर्ष अदालत में भारत के प्रधान न्यायाधीश सहित 27 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि सीजेआई सहित इसकी स्वीकृत संख्या 34 है।