CGHS होने के बाद भी मरीज से ली जा रही थी मनमानी फीस

CGHS होने के बाद भी मरीज से ली जा रही थी मनमानी फीस

जबलपुर । कोरोना के दौरान निजी अस्पतालों द्वारा इन दिनों सीजीएचएस कार्ड धारी मरीजों से मनमाने तरीके से पैसा वसूलने का मामला शुक्रवार को स्वास्तिक अस्पताल में देखने को मिला। जिसकी सूचना सीजीएचएस टीम को जैसे ही मिली उन्होंने अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू कर दिया। इस दौरान डॉक्टर वीके झारिया, डॉक्टर प्रवीन एवं अधीक्षक शिवलाल द्वारा अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया। गौरतलब है कि सीजीएचएस कार्ड धारक मरीजों का इलाज शासकीय एवं सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलैस होता है।

यह है मामला

जबलपुर निवासी गुरुमोहन सिंह सबरवाल बीते दिनों कोविड पॉजिटिव आए। जिसके लिए उन्होंने स्वास्तिक अस्पताल में इलाज कराना सही समझा। वह सीजीएचएस कार्ड के माध्यम से अपना इलाज अस्पताल में करा रहे थे, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उनसे इलाज के नाम पर 50 हजार एडवांस लिया और 20 हजार रुपए की दवाइयां अलग से खरीदवाई। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में शिकायत किया।

इलाज के नाम पर ली गई राशि लौटाना पडेगी

जांच के दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन को आदेश दिया है कि वह मरीज द्वारा ली गई 50 हजार की राशि एवं 20 हजार रुपए की दवाईयों की राशि उसे वापस लौटाना होगा। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को टीम द्वारा कारण बताओ नोटिस शुक्रवार को भेजा गया है जिसका जबाव प्रबंधन को तीन दिन के अंदर देना होगा। तीन दिन के अंदर जवाब नहीं आने पर टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।