आईपीएल शुरू होते ही घर-घर पहुंचा सट्टे का एप, पहले मैच पर लगे बीस करोड़ रुपए के दांव

आईपीएल शुरू होते ही घर-घर पहुंचा सट्टे का एप, पहले मैच पर लगे बीस करोड़ रुपए के दांव

ग्वालियर। इंडियन प्रीमीयर लीग के नाम से खेला जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू हो गया है। इसके लिए क्रिकेट के चहेतों के साथ क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों को भी बेसब्री से इंतजार था। जिसमें पहले ही दिन सटोरियों ने करोड़ो के दांव लगाकर आईपीएल को सट्टे का महासंग्राम बना दिया। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए ऑन लाइन वेब साइट के जरिए दांव लगवाए जा रहे है। जिनके लिए इंटरनेशनल वेब साइटों ने प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर बकायदा विज्ञापन जारी कर घर-घर से ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। जबकि कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाला पुलिस महकमा इस पूरे सट्टे के कारोबार बेखबर बना हुआ है।

आईपीएल टूर्नामेंट में सट्टे का आमत्रंण देने वाली एप्लीकेशन अब घर घर तक पहुंच गई है। इसके लिए इंटरनेशनल लेवल पर संचालित की जा रही वेब साइटों ने बॉलीवुड कलाकारों के विज्ञापनों को प्रिंट मीडिया के जरिए घर-घर में पहुंचा दिया है। इसके साथ ही इन वेब साइटों का प्रमोशन सोशल मीडिया पर भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। आपकों बता दे कि 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच पर ग्वालियर शहर में 20 करोड़ से अधिक का सट्टा कारोबार किया गया है। जिसका लेनदेन भी आॅन लाइन हो चुका है, सट्टा खिलाने वाली यह इंटरनेशनल बेव साइट सीधे आपके खाते से ट्रांजेक्शन कर रही है। जिसमें हारी हुई रकम को आपके खाते से डेबिट किया जा रहा है।

भिंड-दतिया को ग्वालियर मुरैना मिली फ्रेंचाइजी

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के लिए संचालित की गई वेब साइटों की फ्रेंचाईजी भी बड़े बुकियों ने ग्वालियर और मुरैना में ले रखी है जिसके बाद इन फ्रेंचाजियों से ही डीलर बनाकर ग्राहकों को पैसे के बदले कॉइन देकर सट्टा खिलाया जा रहा है।

पहले मैच में करोड़ों का हुआ कारोबार

शहर में क्रिकेट मैच के जरिए सट्टा कारोबार चलाने वाले बुकियों ने पहले ही मैच में 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया है। जिसके बाद बुकी 65 दिन चलने वाली इस प्रीमीयर लीग में ग्वालियर शहर से ही हजारों करोड़ का कारोबार करने का आंकलन कर रहे है।

बेखबर पुलिस के सामने होता कारोबार

आईपीएल मैच के नाम पर खिलाए जाने वाला सट्टे से फिलहाल पुलिस बेखबर है। जबकि अखबारों और सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ प्रमोशन के बाद भी इस अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए सायबर पुलिस द्वारा कोई रणनीति नहीं तैयार की गई है।

सट्टे के कारोबार पर रोकथाम के लिए योजना बनाई जा रही है, जल्द ही पुलिस क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। -राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर