आशीष सिंह ने फतह किया माउंट एवरेस्ट

ये बफीर्ली चोटियों को फतह करने का जुनून ही है कि इंसान सालों की तैयारी के बाद अपनी जान को जोखिम में डालकर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करता है। इस दौरान खतरनाक ग्लेशियर भी आते हैं। भोपाल में सोलर बिजनेस से जुड़े व्यवयासी 29 साल के आशीष सिंह ने 23 मई को सुबह 10:35 बजे बहुत कठोर परिस्थितियों के बीच माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) की चढ़ाई को पूरा किया। इसे पूरा करने में उन्हें लगभग 45 दिन का समय लगा। यहां मई में औसत तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस था और 16 दिनों के भीतर 271 मिमी वर्षा भी इस दौरान हुई थी।
तीन साल से कर रहे थे पहाड़ों पर चढ़ने की तैयारी
फिलहाल आशीष काठमांडू में हैं और उनकी अंगुलियों में परेशानी आ जाने के कारण वहीं इलाज करा रहे हैं। आशीष 'एशियन ट्रेकिंग' ग्रुप का हिस्सा थे। आशीष सिंह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में ऊंचे पहाड़ों पर तीन साल से अधिक समय से चढ़ाई कर रहे हैं। आशीष के साथ पर्वतारोहण कर चुके संजय बनर्जी ने बताया कि अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए आशीष ने एक सोलो मोटर साइकिल ट्रिप से हिमाचल प्रदेश को कवर किया जिससे वे विभिन्न स्तरों पर ऊंचाई का अनुभव कर पाए।