सहायक आरआई 12 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर। नगर परिषद बरही जिला कटनी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि छिंदिया कटनी निवासी भीम प्रसाद कचैर ने शिकायत की थी कि उसने नगर परिषद बरही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत होने के संबंध में आवेदन लगाया था। आवास का आवेदक उसकी पत्नी के नाम से स्वीकृत होना था। यह आवेदन में आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने जब वह सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी के पास गया। सहायक राजस्व निरीक्षक ने मकान स्वीकृत कराने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वाप्निल दास, नरेश बेहरा और और टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
रिश्वत की रकम हाथ में लेते ही किया गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम ने नगर परिषद कार्यालय बरही पहुंची और योजना के मुताबिक घेराबंदी की। जैसे ही भीम प्रसाद ने आरोपी सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी को रिश्वत की रकम दी, तभी टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।