ब्रिटेन में अमेरिकी एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों के हमले बढ़े, देशभर में लगा बैन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अमेरिकी बुली एक्सएल कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक इन कुत्तों को ब्रिटेन में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस नस्ल के कुत्तों ने हाल ही में कई हमले किए हैं। इसी हμते स्टैफर्डशायर में एक व्यक्ति पर एक्सएल बुली नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले इसी हμते इसी नस्ल के कुत्ते ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ब्रिटेन में इस नस्ल के कुत्ते के बढ़ते हमले को देखकर कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद सुनक ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर इसकी घोषणा की। सुनक ने कहा कि अमेरिकन एक्सएल बुली कुत्ता हमारे समुदायों, विशेष रूप से हमारे बच्चों के लिए खतरा है। मैंने इस नस्ल को प्रतिबंधित करने के लिए तत्काल आदेश दिया है, ताकि हम इन हिंसक हमलों को समाप्त कर सकें और लोगों को सुरक्षित रख सकें।
भारी-भरकम कदकाठी के होते हैं अमेरिकी बुली एक्सएल डॉग
अमेरिकन बुली एक्सएल अपनी भारी- भरकम कदकाठी के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है। एक अमेरिकी बुली एक्सएल का वजन 60 किलो तक हो सकता है, जो किसी भी वयस्क इंसान को अकेले ही जान से मारने के लिए काफी है। इसकी उत्पत्ति 1980 के दशक के अंत में अमेरिका में हुई थी। यह अमेरिकन पिट बुल टेरियर्स और अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर्स का क्रॉसब्रीड है। इसे और भी अधिक मांसल और ताकतवर बनाने के लिए अन्य बेहतर नस्ल के कुत्तों संग मिलाया गया है। बता दें, ब्रिटेन में पिट बुल टेरियर, जापानी टोसा, डोगो अर्जेंटीना फिला ब्राजीलिरो पर पहले से ही बैन लगा है।