मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग, आज मनेगा दीपोत्सव

मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग, आज मनेगा दीपोत्सव

भोपाल। अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि में मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन (शिलान्यास) होगा। इस दिन देशभर में पाठ-पूजन के साथ दीप उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर शिलान्यास के एक दिन पहले से ही राजधानी में उत्याह का माहौल है। शहर के राम और हनुमान मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किया जा रहा है। भगवान राम की मूर्तियों का आकर्षक शृंगार कर पूजा पठ होगा। साथ ही मंदिरों और घरों में दीये जलाकर दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाया जा रहा है। राम मंदिर गुरु बख्श की तलैया में लाइटिंग कर मूर्ति का अभिषेक कर नए कपड़े पहनाए जाएंगे और फूलों से शृंगार किया जाएगा। रात में मंदिर में महा आरती कर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। वहीं खेड़ापति हनुमान मंदिर में मंगलवार से अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ, जो बुधवार तक चलेगा। रात में 500 दीप जलाकर महा आरती की जाएगी। गुफा मंदिर में भी 1000 दीप जलाकर महा आरती होगी। छोला मंदिर में रात में 5 हजार दीप लगाए जाएंगे।

राम मंदिरों में अखंड रामायण और हनुमान चालीस पाठ कर मनाएंगे दीपोत्सव

हनुमान मंदिर न्यूमार्केट

हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ मंगलवार से शुरू हुआ। मंदिर के मैनेजर योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार को 500 दीप जलाएंगे। अनुमति मिलने पर डीजे, आतिशबाजी कर महा आरती के साथ डीजे पर भजन कीर्तन होंगे। गुरु बख्श की तलैया मंदिर मंदिर में भगवान का फूलों से विशेष शृंगार होगा। मंदिर के विनोद द्विवेदी ने बताया कि पुजारियों द्वारा रामरक्षा स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। रात में सुंदकांड पाठ और ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा महाआरती कर दीप जलाए जाएंगे।

गुफा मंदिर लालघाटी

मंदिर में 11 दिन से रोजाना शाम को दो घंटे हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। मंदिर के सोनू शर्मा ने बताया कि बुधवार को समापन पर महा आरती की जाएगी और 1000 दीप जलाए जाएंगे।

बड़वाले महादेव

मंदिर मंदिर के मैनेजर प्रकाश कुमार मालवीय ने बताया कि शाम को भगवान की पूजा कर मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

हनुमान मंदिर छोला

मंदिर के सोवादार लक्की राय ने बताया कि बुधवार को 10 हजार दीप जलाकर महा आरती की जाएगी। इनमें से 5 हजार दीप मंदिर के अंदर और 5 हजार बाहर प्रांगण में जलाए जाएंगे।