एड्स के प्रति अवेयर ही उससे बचाव है

जबलपुर। एड्स एक खतरनाक बीमारी है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है हर साल 1 दिसंबर को लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स के प्रति अवेयर ही उससे बचाव का तरीका है। यह बात शुक्रवार को चिकित्सकों ने आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में कही। रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज : शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने नर्सिंग छात्राओं के कार्यक्रम में दिये गए जागरुकता संदेश पर कहा यही एक बचाव का सर्वोत्तम उपाए है। साथ ही समाज में एड्स के प्रति जागरुकता के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा तभी एड्स को खत्म किया जा सकता है।
नचिकेता : नचिकेता कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रेड रिबन क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप में चिकित्सकों की टीम द्वारा छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन में डॉ. प्रज्ञा दुबे व राहुल बोहरे की विशेष भूमिका रही।
फाइन आर्ट कॉलेज
शासकीय ललित महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य राजलक्ष्मी त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में संपूर्ण सुरक्षा समिति, राज्य एड्स नियंत्रण बोर्ड भोपाल से संबंद्ध तथा से सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय में स्थापित केंद्र द्वारा जागरूकता के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही एनीमेशन वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरक्षा के लिए संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार छात्र सूर्यांश निखरे ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार प्रज्ञान एमएफए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय पुरस्कार अभिषेक चौधरी बीएफए चतुर्थ वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में कॉलेज की पूर्व छात्राएं विभूति पांडे, निकिता शंकर तथा कॉलेज से डॉ मनीष कोष्टा ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन शारदा मेहरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक दुर्गेश बिल्थरे, संजय प्रजापति, डॉ. प्रणव भट्ट, केदार सिंह, सोमेश सोनी, ॠतुराज श्रीवास्तव का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
मेडिकल कॉलेज
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विभागध्यक्ष डॉ. रीति सेठ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें डॉ ममता गौर, श्रुति असाटी, मनीष नागेन्द्र, सीमा विसने, कुमकुम उपस्थित रहे व एकीकृत जांच एवं परामर्श केंद्र (आईसीटीसी) से संस्था से अंजुलता महेरे, प्रशान्त श्रीवास्तव, गुलजार अहमद व स्वयं सेवी संस्था एनजीओ (टीआई/एलडब्यूएस, विहान) द्वारा पैरामेडिकल छात्रों को एचआईवी/एड्सपर जागरूकता प्रदान की एचआईवी फैलने के कारण व बचाव के तरीके बताए गए स्वयं सेवी संस्था से आये हाइ रिस्क ग्रुप व पीएलएचआईवी ने भी अपने अनुभव साझा किए।