मप्र में आयुष्मान घोटाला : 403 मृत लोगों का भी योजना में किया इलाज

मप्र में आयुष्मान घोटाला : 403 मृत लोगों का भी योजना में किया इलाज

भोपाल। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में आयुष्मान भारत योजना की गड़बड़ियां सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कमलनाथ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मप्र सरकार ने कितना बड़ा घोटाला किया है, वह सीएजी ने सबके सामने रख दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मप्र में 403 ऐसे लोगों का उपचार आयुष्मान योजना के तहत किया गया जिन्हें पहले ही मृत घोषित किया जा चुका था। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर मुकदमे दर्ज कराने वाली सरकार क्या अब कैग के ऊपर भी मुकदमा करेगी? कैग की रिपोर्ट के मुताबिक 8081 लोग एक ही समय में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करते हुए पाए गए। इस तरह के मामलों में 213 अस्पताल शामिल पाए गए। इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में कितनी बड़ी संख्या में फर्जी मरीजों को भर्ती करने का गोरख धंधा चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि एमपी आयुष्मान भारत में बिना बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के 160 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया जबकि आधार ऑथेंटिकेशन वाले मरीजों को 126 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। नाथ ने कहा कि इस रिपोर्ट का अर्थ है कि मप्र में आयुष्मान भारत योजना में बिना आधार ऑथेंटिकेशन के करोड़ों रुपए का भुगतान किया जा रहा है, फर्जी मरीज दिखा कर अस्पताल और शिवराज सरकार अपनी जेब गर्म कर रही है।