पीपुल्स डेंटल अकादमी के बीडीएस व एमडीएस के स्टूडेंट्स को मिली उपाधि

पीपुल्स डेंटल अकादमी के बीडीएस व एमडीएस के स्टूडेंट्स को मिली उपाधि

पीपुल्स डेंटल अकादमी, पीपुल्स विवि में स्नातक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 90 बीडीएस एवं 15 एमडीएस छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की अध्यक्ष डॉ. प्रभा देसिकन ने स्टूडेंट्स से कहा कि यह जीवन का एक पड़ाव है अभी आपको बहुत आगे जाना है। एक अच्छे नागरिक बन समाज की सेवा कर अपने कॉलेज का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर पीपुल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश कपूर ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को हिप्पोक्रेट शपथ दिलाई और कहा कि चिकित्सा ऐसा क्षेत्र है जहां पढ़ाई कभी खत्म नहीं होती आपको रोज नई-नई टेक्निक्स सीखनी होंगी। जिस हिसाब से मेडिकल साइंस विकास की ओर बढ़ रहा है आपको हर दिन अपग्रेड होना होगा। पीपुल्स डेंटल अकादमी के डीन डॉ. संजीव त्यागी ने कहा कि आप लोगों ने बहुत मेहनत की है, उसी का परिणाम है कि अच्छे ग्रेड लेकर डॉक्टर बने हैं। मुझे उम्मीद है आप भविष्य में कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर पीपुल्स विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मल्लिक विशेष रूप से उपस्थित रहीं।