11 निकायों में भाजपा और 8 पर कांग्रेस का कब्जा

भोपाल। प्रदेश की 19 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। मतगणना के दौरान कई स्थानों पर कांटे की टक्कर रही। अंतत: पार्षद पद के 343 पदों में भाजपा ने 183 वार्डों में विजय हासिल की, जबकि कांग्रेस के 143 प्रत्याशी जीते। 17 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की। यानि 11 परिषदों में भाजपा और 8 में कांग्रेस का कब्जा रहा। भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे से चार-चार परिषदें छीनी हैं। अनूपपुर जिले के जैतहरी में अध्यक्ष पद के लिए एक निर्दलीय पार्षद किंगमेकर होगा। भाजपा को जिन निकायों में जीत मिली है, उनमें जैतहरी, ओंकारेश्वर, खेतिया, पानसेमल, राजपुर, अंजड़, बड़वानी, सेंधवा, धार, मनावर और डही हैं। कांग्रेस ने राघौगढ़, पलसूद, पीथमपुर, धरमपुर, धामनोद, कुक्षी और राजगढ़ में कब्जा किया है। अब अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर रणनीति बनने लगी हैं।
1,144 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी 19 नगरीय निकायों के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चुनाव में 343 वार्डों में कुल 1,144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनके लिए 720 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
19 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम घोषित
जिला नगरीय निकाय वार्डों संख्या भाजपा कांग्रेस अन्य
गुना नपा राघौगढ़ विजयपुर 24 8 16 0
अनूपपुर न.परिषद जैतहरी 15 7 6 2
खंडवा न.परिषद ओंकारेश्वर 15 9 6 0
न.परिषद खेतिया 15 10 4 1
न.परिषद पानसेमल 15 10 3 2
न.परिषद-पलसूद 15 4 7 4
बड़वानी न.परिषद राजपुर 15 11 4 0
न.परिषद अंजड़ 15 11 2 2
न.पालिका बड़वानी 24 14 10 0
न.पालिका सेंधवा 24 19 5 0
धार न.पालिका धार 30 18 9 3
न.पालिका पीथमपुर 31 13 17 1
न.पालिका मनावर 15 9 6 0
न.परिषद धरमपुरी 15 5 9 1
न.परिषद धामनोद 15 6 9 0
न.परिषद कुक्षी 15 7 8 0
न.परिषद डही 15 10 4 1
न.परिषद राजगढ़ 15 6 9 0
न.परिषद सरदारपुर 15 6 9 0