सुरक्षा गार्ड के साए में रहने वाले भाजपा नेता की घर में घुसकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
![सुरक्षा गार्ड के साए में रहने वाले भाजपा नेता की घर में घुसकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना](https://www.peoplessamachar.in/uploads/images/2024/04/img_66255a1a9c15b8-99806992-35128708.gif)
ग्वालियर। अपनी जान पर खतरे की खातिर सुरक्षा गार्ड लेकर चलने वाले भाजपा नेता को घर के बाहर खड़ी गाड़ी को हटवाना भारी पड़ गया। इस वजह से गाड़ी में बैठे फौजी व उसके साथियों ने उनकी घर में घुसकर मारपीट कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में शनिवार रात की है जहां मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। हालांकि मामले में भाजपा नेता के ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए एक आरोपी को पहचान लिया है।
बता दें कि भाजपा ग्रामीण कमेटी के सह कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर के साथ कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस मामले में उनके ड्राइवर शैलेन्द्र गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वह लोग गाड़ी में सवार होकर रात 11 बजे घर की ओर जा रहे थे, तभी उनके घर के बाहर एक बलेनो कार खड़ी थी, इस कार को जब हटाने की बोला तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने पहले मौके पर ही
भाजपा ग्रामीण के कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर की पिटाई कर दी। इसके बाद भी हमलावर नहीं माने और उनके घर के बरामदे में बने ऑफिस में घुस आए। जहां हमलावरों ने उनके ऊपर चांटे बरसाना शुरू कर दिए, बाद में हमलावर मारपीट कर मौके से चले गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने पहुंच कर आरोपी की पहचान शैलेन्द्र तोमर के रूप में की है। जिस पर पुलिस ने शैलेन्द्र सहित अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया है।
हमलावरों को रोकने जोड़े हाथ
भाजपा नेता के साथ घर में घुसकर हुई मारपीट में हमलावर उन पर चांटे बरसा रहे है ऐसे में भाजपा नेता उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाई दिए। लेकिन हमलावर दोबारा आए और धमकी देने लगे तभी उनके सुरक्षा गार्ड ने हमलावरों को रोक लिया।
साथ में लेकर चलता है सुरक्षा गार्डब
ताया गया है कि भाजपा ग्रामीण के सह कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर ने अपनी जान की सलामती के पुलिस से सुरक्षा गार्ड लिया था। जिसके बाद से वह गार्ड लेकर साथ में चलता है, घटना के समय वीडियो में उनके पास सुरक्षा गार्ड खड़ा दिखाई दे रहा है।
कथा वाचक को दी थी क्रेटा कार
बता दें कि मारपीट का शिकार हुए भाजपा नेता राजा भैया ने गोहद में भागवत कथा के दौरान कथा वाचक को क्रेटा कार तोहफे में दी थी। हालांकि इनका नाम कई बार विवादित जमीनी सौदों में भी सामने आया है फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेता के ड्राइवर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आदित्यपुरम में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है, इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर