मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार को मारना चाहते हैं भाजपा नेता: सुरजेवाला

मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार को मारना चाहते हैं भाजपा नेता: सुरजेवाला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक में एक भाजपा नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार को मारने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा, चित्तापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ का आॅडियो मिला है जिसमें उन्होंने खड़गे को मारने की बात कही है। भाजपा खड़गे की हत्या की साजिश रच रही है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की खून की हवस अगर मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया के खून से ही मिटती है तो कर दें कत्ल लेकिन हम नहीं रुकने वाले हैं। बता दें, इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।