भाजपा एक परिवार, तो कांग्रेस में एक ही परिवार: सीएम

भाजपा एक परिवार, तो कांग्रेस में एक ही परिवार: सीएम

ग्वालियर।भाजपा एक परिवार है, तो कांग्रेस में एक ही परिवार है। कांग्रेस में जो व्यक्ति तलवे चाटे, केवल वही वफादार है। जो जनता के लिए लड़े, वो गद्दार है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले महासदस्यता अभियान के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 34 विधानसभाओं के 76361 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। सोमवार को मेला ग्राउण्ड, फिजिकल कॉलेज, वीनस वैकेंट हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में गोहद, संबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिंड व लहार के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस में उठापटक मची हुई है। गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल जैसे 25 बड़े नेताओं ने सोनिया जी को चिट्ठी लिखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग की। राहुल बाबा ने उन नेताओं को गद्दार घोषित करते हुए उन्हें भाजपा से मिला हुआ ही बता दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रहते हुए कांग्रेस के सफाये के लिए भाजपा को कुछ करने की जरूरत ही नही है। उन्होंने कहा कि राहुल भैया ने किसानों से वादा किया था कि दस दिन में कर्जा माफ होगा, नहीं तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल दूंगा। लेकिन 11 महीने बाद भी न किसानों का कर्जा माफ हुआ और न युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता मिला। कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ धोखेबाजी की दगाबाजी की। उन्होंने कहा कि हमने गोहद के लिए कमलनाथ सरकार में कैंसल हुई पेयजल योजना को पुन: स्वीकृत दी है। साथ ही भिंड जिले में सैनिक स्कूल खोलने, चंबल एक्सप्रेस वे, पूरे चंबल के बीहड़ों में रोजगार देने की शुरूआत होने जा रहे है। कई कम्पनियां आएंगी । उन्होंने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जा रही है, उसके बदले किसान को दुगुनी जमीन देंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार में देश और प्रदेश का विकास होता है और कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर होता है। 2003 में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्या हाल था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर क्षेत्र में विकास कर प्रदेश की तस्वीर बदल दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सवा साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का अन्याय और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया। सिंधिया ने कांग्रेस को लात मारकर भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि आज राजनीति का परिदृश्य बदल गया है।