विस चुनाव में ई-स्कूटी और डिजिटल बैग से लोगों तक पैठ बनाएगी भाजपा

विस चुनाव में ई-स्कूटी और डिजिटल बैग से लोगों तक पैठ बनाएगी भाजपा

भोपाल। भाजपा ने आगामी विस चुनाव में कम समय में अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए प्रचार का नया तरीका निकाला है। इसके लिए पार्टी ई-स्कूटी और डिजिटल बैग का सहारा लेगी। पार्टी ने इस काम के लिए सुदीक्षा इंटरप्राइजेज से अनुबंध किया है। संस्था ने ईस्कूटी, डिजिटल बैग की डिजाइन और उसमें सॉμटवेयर इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया है। इसका एक मॉडल भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगा दिया गया है। स्कूटी की कीमत 1 लाख और बैग की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। स्कूटी के पीछे 25 इंच की एलईडी, एक बड़ी छतरी और दो माइक रहेंगे। स्कूटी की बैटरी से पूरा सिस्टम संचालित होगा। एक बार चार्ज करने पर इससे 70 किमी तक प्रचार किया जा सकेगा। वहीं एलईडी 15 घंटे तक चलाई जा सकेगी।

चुनाव खर्च में आएगी कमी:

ईस्कूटी और डिजिटल बैग से प्रचार- प्रसार करने से प्रत्याशियों के खर्च में कमी आएगी। ई-स्कूटी में बिजली से चार्जिंग और एक व्यक्ति द्वारा प्रचार किया जा सकेगा। छोटे-छोटे कार्यकर्ता भी इसके जरिए प्रचार कर सकेंगे।

मैंने ई-स्कूटी और डिजिटल बैग सिर्फ भाजपा के लिए डिजाइन किया है। इससे प्रत्याशी कम खर्च में चुनाव प्रचार कर सकेंगे। ईस्कूटी से चुनाव प्रचार करने के लिए कई मंत्री और विधायक मुझसे संपर्क कर रहे हैं। - सुनील रामचंदानी, सुदीक्षा इंटरप्राइजेज, इंदौर