आम आदमी पार्टी की जिले में हवा खराब दोनों उम्मीदवारों को जमानत बचाना मुश्किल

ग्वालियर। जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पर ढ़ाई लाख से अधिक मतदाताओं को वोट डालना है लेकिन अभी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रोहित गुप्ता और ग्वालियर दक्षिण के प्रत्याशी पकंज गुप्ता को लेकर भले ही आम आदमी के पदाधिकारी कुछ भी दावा करें लेकिन उनका हर एक चुनावी दावे की पोल खुल गई है। देखा जाए तो प्रदेश भर में तीसरी पार्टी होने का दावा कर रही पार्टी के ग्वालियर से प्रत्याशी रोहित गुप्ता तथा ग्वालियर साउथ से प्रत्याशी पकंज गुप्ता के दावों की हवा फुस्स हो गई है। यह हवा खराब इसलिए भी है क्योंकि मंगलवार की रात्रि में दो सीएम ग्वालियर आ चुके थे लेकिन पार्टी के नेता हजीरा चौराहा से रोड शो की अनुमति नहीं ले पाई पार्टी ।
वैसे दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आप की हवा खराब होना बताई गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की टोपी पहनने के लिए फूल या केजरीवाल की टोपी पहनने की अपेक्षा वे अपने समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार में जुट चुके हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में रुचि गुप्ता ग्वालियर दक्षिण, महिला की अध्यक्ष मनीक्षा तोमर ने ग्वालियर पूर्व से टिकट मांगा था लेकिन कतिपय कारणों से मिला नहीं । इससे भी आप के कार्यकर्ताओं ने हाथ खींच लिए और घर पर बैठ गए। देखा जाए तो फर्श उठाने वाले कार्यकर्ताओं से लेकर मंचों पर भाषण झाड़ने वालों के चेहरों पर झाड़ू फटकार दी है इसलिए दोनों प्रत्याशियों की हालत टाइट होने से दोनों क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंद के प्रत्याशी को पसंद कर लिया है।
कितने में खरीदा गया बसपा का टमटम
बसपा प्रत्याशी प्रकाश टेलर का टमटम जिस बाजार से निकलता तो बसपा की चर्चा होने लगी थी लेकिन दो रोज से प्रचार वाहन दिखा नहीं है। सूत्रों का कहना है कि बसपा प्रत्याशी के झुग्गी बस्तियों और अनुसूचित जाति वर्ग से बसपा के प्रचार को दूर कर दिया गया है। इसी समझौते के लिए प्रकाश टेलर ने दो -तीन पेटी का इंतजाम कर लिया है। इसीलिए प्रचार करने वाला टमटम गायब दिख रहा है। ग्वालियर साउथ में भी बसपा उम्मीदवार है तो वहां मुस्लिम वर्ग के वोट कटाऊ उम्मीदवार को जरूर मुस्लिम बस्तियों में प्रचार करने के लिए खुला छोड़ दिया है। बसपा वहां कांग्रेस के वोटों को प्रभावित करेगी।
केजरी दीपावली के बाद आएंगे
कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने से बचाए रखने के लिए अब नया स्वांग यह रचा है कि 13-14 नवंबर के बीच समय निकालकर वे ग्वालियर जरूर आएंगे। इसकी गारंटी देने वाला कोई नहीं है। आप के एक कार्यकर्ता का कहना था कि बूथ एजेंट नहीं बने और न ही गणना एजेंट ।
साइकिल पंक्चर हो गई
समाजवादी पार्टी द्वारा ग्वालियर पूर्व में किसी कराना नामक व्यक्ति को साइकिल के साथ ग्वालियर पूर्व में उतारा था लेकिन हाथ और फूल की लड़ाई में साइकिल पंक्चर होगई। साइकिल पंक्चर हुई या नोटों की गड्डियां देखकर साइकिल सवार भी बैठ गया।