‘राहुल गांधी को फिर यात्रा के लिए शुभकामनाएं लेकिन उन्हें जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए’

‘राहुल गांधी को फिर यात्रा के लिए शुभकामनाएं लेकिन उन्हें जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए’

इंदौर। कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के कभी साथी और सहयोगी रहे गुजरात भाजपा के नेता और युवा विधायक हार्दिक पटेल ने राहुल को 'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रस्तावित दूसरे चरण के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। पटेल ने सांवेर में संवाददाताओं के प्रश्नों पर राहुल गांधी के हालिया लद्दाख में बाइक राइडिंग से जुड़े प्रश्नों पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2013 का लद्दाख और 2023 के लद्दाख की शानदार सड़कें ही है जो आज गांधी वहां बाइक राइडिंग करने की हिम्मत कर सके हैं।

उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे यात्रा करें, इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा लोग बड़े समझदार हैं। वे अब कांग्रेस के भ्रम में आने वाले नहीं हैं। देश की जनता इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को दो बार प्रधानमंत्री बना चुकी है, तीसरी बार भी बनाएगी। कर्नाटक में भाजपा को मिली हार पर हार्दिक ने कहा कि वहां के परिणाम का मप्र में कोई असर नहीं होगा। यहां हमारा संगठन, आरएसएस बेहद मजबूत है। हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है हार्दिक यहां अपने सात दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे हैं।

कमलनाथ और दिग्विजय पर साधा निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान कि भाजपा की ओर से बड़े नेता चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से इस बार भी जनता चुनाव मैदान में है , पर हार्दिक ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही बड़े नेता मार्गदर्शन और दिशा-दशा तय करते हैं। ये सामन्य बात है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि उनके बड़े नेता क्यों मप्र के चुनाव मैदान में नहीं उतर रहे हैं। हार्दिक ने दिग्विजय सिंह के भाजपा पर दंगे कराने के आरोपों वाले बयान पर कहा कि वे खुद ऐसे बयान देते रहते हैं जिससे माहौल खराब होता है।