भोपाल कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का मकान तोड़ने पहुँचा नगर निगम अमला।

भोपाल  कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का मकान तोड़ने पहुँचा नगर निगम अमला।
भोपाल  कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का मकान तोड़ने पहुँचा नगर निगम अमला।

भोपाल | कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का मकान तोड़ने पहुँचा नगर निगम अमला।

श्यामला हिल्स के अहाता रुस्तम खाँ स्थित है कुख्यात बदमाश का अवैध मकान।

नगर निगम द्वारा अवैध मकान किया जा रहा जमीदोज।

प्रशाशन की बड़ी कार्यवाई।

जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला मौजूद।

क्षेत्रीय थाना प्रभारी तरुण भाटी भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद।

कार्यवाई जारी।

मुख्तार मलिक को भोपाल पुलिस ने कल अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था मुख्तार के खिलाफ 56 मामले दर्ज हैं एडीजी भोपाल उपेंद्र कुमार जैन ने पीपुल समाचार को बताया कि मुख्तार का अहाता रुस्तम का स्थित मकान सरकारी जमीन पर बना है और उसकी कोई भी परमिशन नगर निगम या सक्षम एजेंसी से नहीं है इसलिए इस मकान को तोड़ा जा रहा है एडीजी जैन के अनुसार मुख्तार मलिक के दूसरे ठिकानों की पड़ताल की जा रही है ताकि उनकी जांच के बाद कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा कि अपराधी की मदद करने वाले या नगर निगम की कार्यवाही का विरोध करने वालों पर पुलिस की नजर है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी

अहाता रुस्तम खां बना है नवाबी काल से 
अहाता रुस्तम था भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान के कालखंड में ही बन चुका था यहां तब चंद लोगों की बस्ती थी और सुरक्षा कर्मी रहते थे इसलिए यहां एक चौकी भी बनी थी बाद में अतिक्रमण होता गया और अवैध बस्ती बस गई 
चौंकाने वाला तथ्य है कि अहाता रुस्तम खां मैं बने हुए लगभग 3000 मकानों में से चंद मकानों को छोड़कर किसी की भी नियमानुसार वैध परमिशन नहीं है यहां तक की श्यामला हिल्स थाने के सामने बनी दो दर्जन दुकाने भी सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करके बनाई गई हैं लेकिन इन दुकानों के खिलाफ नगर निगम अमला कार्रवाई नहीं करता

जिस मकान को तोड़ा जा रहा है वह मकान मुख्तार मलिक की पत्नी शीबा मलिक के नाम पर बना है कुल 800 वर्ग फुट पर बने दो मंजिला मकान को तोड़ने के दौरान भारी पुलिस बल नगर निगम मामला और बिल्डिंग परमीशन शाखा के अधिकारी मौजूद हैं

 मुख्तार मलिक की पत्नी शीबा मलिक ने 2013 में भोपाल मध्य से समाजवादी पार्टी के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था इसमें वह पराजित हुई थी 
अभी अहाता रुस्तम खां में तोड़ा जा रहा मकान शिबा मलिक के नाम पर ही दर्ज है