नीम करोली बाबा का भोपाल कनेक्शन, शहर में रहता है परिवार

नीम करोली बाबा का भोपाल कनेक्शन, शहर में रहता है परिवार

भोपाल। हनुमानजी के अनन्य भक्त और प्रसिद्ध चमत्कारी संत रहे नीम करोली बाबा का भोपाल से गहरा नाता रहा है। भोपाल में बाबा के बड़े पुत्र अनेग सिंह शर्मा का परिवार पिछले 70 वर्षों से रह रहा है। एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स सहित विराट कोहली, अनुष्का शर्मा व अन्य सेलिब्रिटी भी बाबा के भक्त हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और बर्फानी दादा उनके शिष्य रहे। डॉ. शर्मा के आग्रह पर बाबा 1970 में भोपाल आए थे, तब वह 10 दिन तक भोपाल में ठहरे थे। उनके पुत्र डेढ़ साल पहले दिवंगत हो गए। अब उनके पौत्र डॉ. धनंजय शर्मा यहां रहते हैं।

बाबा पर बन रही बायोपिक

‘पीपुल्स समाचार’ से विशेष चर्चा में डॉ. धनंजय ने बताया कि बाबा का पूरा जीवन रहस्यों से भरा रहा। उनके जीवन पर अब भी कई लोग शोध कर रहे हैं। मुंबई का एक फिल्म निर्माता उन पर ‘बायोपिक’ बना रहे हैं। डॉ. धनंजय के अनुसार, बाबा 17 साल तक घर-परिवार से दूर अज्ञात स्थान पर तपस्यारत रहे। उनके पास अनेक सिद्धियां थीं, उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते थे। धनंजय स्वास्थ्य विभाग से पिछले वर्ष रिटायर होकर कैंचीधाम और वृंदावन आश्रम से जुड़े हैं।

पत्रकार करंजिया ने किया दो दिन इंतजार

डॉ. धनंजय बताते हैं कि कैंची धाम और वृंदावन में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाते हैं। पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा सहित मप्र के अनेक लोग बाबा से जुड़े रहे। एक बार ब्ल्ट्जि के संपादक आरके करंजिया बाबा से मिलने वृंदावन आश्रम में दो दिन तक इंतजार करते रहे थे। आज भी हजारों की संख्या में बाबा के देशी-विदेशी भक्त कैंची धाम, वृंदावन स्थित समाधि स्थल और अन्य आश्रमों में पहुंचते हैं।

‘मिरेकल आॅफ लव’ में रोचक घटनाओं का जिक्र

बाबा ने 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में अपना शरीर छोड़ दिया था। उनके शिष्य रिचर्ड एलपर्ट (रामदास) ने नीम करोली बाबा के चमत्कारों पर ‘मिरेकल आॅफ लव’ नामक पुस्तक लिखी है। इसमें कई रोचक घटनाओं का जिक्र है। गृहस्थ आश्रम में बाबा के दो पुत्र थे, जो अब दिवंगत हो चुके हैं। बेटी गिरजा आगरा में और पौत्र डॉ. धनंजय का परिवार भोपाल में रहता है।