10 दिन के लिए भोपाल लॉक

10 दिन के लिए भोपाल लॉक

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी बैंक 30 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे, क्लीनिक भी चालू रहेंगे

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी में शुक्रवार रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया। यह 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन के दौरान बैंक खुलने या नहीं खुलने को लेकर गफलत रही। पहले अपर कलेक्टर सतीश कुमार एस ने 10 दिन तक सभी बैंक बंद रखने के आदेश दिए थे। 5 घंटे बाद रात करीब 10:30 बजे उन्होंने संशोधित आदेश में बैंक 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की बात कही। एटीएम भी खुले रहेंगे। जिन किसानों की ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें हैं, उन्हें खेत तक आने-जाने में छूट दी गई है। इसके अलावा प्रशासन ने अस्पताल, डिस्पेंसरी, नर्सिंग होम और क्लीनिक को भी केंद्र और राज्य सरकार के आदेशानुसार खोलने की अनुमति दी है।

भोपाल से कहीं जाना है कहां-क्या व्यवस्था या जिले में आना है तो ई-पास जरूरी होगा

भोपाल में लॉकडाउन है, इसलिए यहां किसी जिले से आने वाले को ई पास जरूरी होगा। यहां से बाहर जाने के लिए भी ई पास लगेगा। यह mapit.gov.in/covid-19 से जनरेट होंगे। इस पर अधिकारी के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था सिर्फ भोपाल के लिए है, अन्य जिलों के लिए नहीं है।

दो दिन में भोपाल में बिकी 8 करोड़ की शराब

भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन की सूचना पर पिछले दो दिनों में शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। शराब कारोबारियों के अनुसार इन दो दिनों में करीब 8 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।

भोपाल में लॉकडाउन है, इसलिए यहां किसी जिले से आने वाले को ई पास जरूरी होगा। यहां से बाहर जाने के लिए भी ई पास लगेगा। यह ेंस्र्र३.ॅङ्म५.्रल्ल/ूङ्म५्र-ि19 से जनरेट होंगे। इस पर अधिकारी के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था सिर्फ भोपाल के लिए है, अन्य जिलों के लिए नहीं है।