देश में भोपाल के गांव हैं सबसे साफ ग्रामीण स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान

देश में भोपाल के गांव हैं सबसे साफ ग्रामीण स्वच्छता सर्वे में पहला स्थान

भोपाल। शहरी सफाई में भले ही भोपाल लगातार इंदौर से पिछड़ रहा हो, लेकिन ग्रामीण सफाई में भोपाल ने इंदौर को पछाड़ दिया है। गुरुवार को जारी हुए पहले स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2022 में भोपाल पहला है। इसमें टॉप-3 में मध्यप्रदेश के दो जिले हैं। भोपाल नंबर-1 और इंदौर तीसरे स्थान पर रहा। वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश नंबर वन रहा। इस जोन में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व गोवा शामिल हैं। दूसरा नंबर गुजरात और तीसरा महाराष्ट्र का रहा। इसका अवार्ड 2 अक्टूबर को दिल्ली में मिलेगा। गांवों की सफाई पर नंबर-1 पर आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि यह गर्व के पल है।

कचरा कलेक्शन और सेग्रीगेशन में शहर से गांव आगे

गौरतलब है कि पहली बार गांवों में स्वच्छता सर्वे किया गया। भोपाल जिले में आने वाले गांवों में नवंबर-दिसंबर 2021 में दिल्ली से आई तीन टीमों ने कई- कई दिनों तक स्वच्छता को सर्वे पैरामीटर्स पर परखा। अहम बात ये है कि भोपाल हमेशा कचरा सेग्रीगेशन और डोर-टू-डोर कलेक्शन में मात खाता आया है। लेकिन, इस मामले में गांवों ने बाजी मार ली। यहां बताना जरूरी है कि भोपाल के गांवों में पंचायतों ने कचरा कलेक्शन के लिए ईरिक् शा खरीदे, जिनसे गांवों के हर-घर से कचरा इकट्ठा किया गया। ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाई जिससे लोगों ने गीला-सूखा कचरा घर से ही अलग- अलग करके रेग पिकर्स को दिया।

पंचायतों ने गांवों में क्या किया

???? भोपाल में 222 ग्राम पंचायतें हैं।

???? 170 सेग्रिगेशन शेड बनाए गए।

???? डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 140 कचरा ई-रिक्शा और 100 हैंड रिक्शा हैं।

???? गंदे पानी की निकासी के लिए व्यवस्थित नालियों की व्यवस्था।

???? गांवों में गीले कचरे से जैविक खाद बनाई गई।

???? पंचायतों ने बड़े स्तर पर ग्रामीणों को सफाई की अहमियत बताई, जिससे लोगों में जागरूकता आई।