हलाली डैम में डूबने से भोपाल के पिता-पुत्र सहित 3 की मौत

हलाली डैम में डूबने से भोपाल के पिता-पुत्र सहित 3 की मौत

भोपाल। रविवार को हलाली डैम में डूबने से भोपाल के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं। दरअसल, साथी को डूबता देख युवक उसे बचाने कूदा तो वह भी डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका पिता डैम में कूदा तो उसकी भी मौत हो गई। रविवार को यहां जबर्दस्त भीड़ थी। यहां पर होमगार्ड जवान तैनात थे। एक जवान शैलेंद्र बघेल ने बताया कि उसने दोपहर 12 से लेकर 2 बजे तक तीन बार भीड़ को हटाया, जिसके बाद दूसरी ओर भीड़ को हटाने गया। तभी फिर से लोग नहाने के लिए कूदने लगे। इसी दौरान भोपाल के आरिफ नगर निवासी शकील पिता रफीक (24) डूबने लगा। उसे बचाने रेहान (15) कूद गया। इसके बाद उसके पिता वसीम (45) भी दोनों को बचाने में डूब गए। एक शव मिल गया है वहीं दो की तलाश जारी है। विदिशा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेशचंद्र हनोतिया और रायसेन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीलमणि के साथ करीब 40 जवान रेस्क्यु में रात तक जुटे रहे। रात साढ़े दस बजे विदिशा कलेक्टर यूएस भार्गव ने सर्चिंग बंद करवा दी। अब सुबह सात बजे से सर्चिंग शुरू होगी जिसमें एसडीआरएफ भी शामिल होगी।

देर रात तक चला सर्चिंग ऑपरेशन

रेस्क्यू टीम ने वसीम निवासी शाहजहांनाबाद की डेड बॉडी शाम तक ढूंढकर निकाल ली थी। उसके बेटे रेहान और शकील के शव देर रात तक नहीं मिले। इन्हें खोजने दो टीमें डैम में रात तक सर्चिंग करती रहीं।

लोग नहीं मानते निर्देश

लोगों को लगातार भगाते हैं फिर भी इधर-उधर से पहुंच कर डैम में कूद जाते हैं, जिससे हादसा हो गया। अभी तक एक डेड बॉडी मिल चुकी है, दो की तलाश जारी है। - अरुणा सिंह, टीआई, थाना करारिया, विदिशा