बाइडेन ने दिया न्योता, मोदी जाएंगे अमेरिका, जल्द घोषित होगी तारीख

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है, जिसके चलते मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जा सकते हैं। निमंत्रण को सिद्धांत रूप में स्वीकार कर लिया गया है। दोनों पक्षों के अधिकारी पीएम के दौरे के लिए सुविधाजनक तारीखों को तय करने में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी का अमेरिका जाने का प्लान जून या जुलाई में निर्धारित हो सकता है।
अमेरिकी संसद को संबोधित कर सकते हैं पीएम:
सूत्रों का कहना है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं। अमेरिका के दोनों सदन, हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव और सीनेट, दोनों का सत्र की तारीख तय होने के बाद मोदी का कार्यक्रम घोषित होगा।