जनआशीर्वाद यात्रा में कार्यकर्तार्ओं की बाइक टकराईं, दो की हुई मौत
जबलपुर। पाटन में जनआशीर्वाद रैली के दौरान भाजपा कार्यकतार्ओं की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। हादसे में भाजपा के दो कार्यकर्ता ब्रजेश और अमन पटेल की मौत हो गई। वहीं, अन्य कार्यकर्ता जितेंद्र दहिया घायल हो गया। घटना शनिवार शाम पाटन विधानसभा क्षेत्र के नुनसर गांव के पास हुई। इसके बाद पाटन की जनआशीर्वाद यात्रा को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि शनिवार को जन आशीर्वाद यात्रा पाटन मे दोपहर 3 बजे पहुंची थी। इसका नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल, सांसद राकेश सिंह, नर्मदापुरम सांसद उदयप्रताप सिंह कर रहे थे। कार्यक्रम में शामिल होने ये दोनों युवक पहुंच रहे थे जिनकी बाइक नुनसर केपास आपस में टकरा गईं। यह सूचना मिलते ही श्री पटैल सहित मौजूद नेताओं ने शोकसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।रविवार को यह धूमा,लखनादौन,सिवनी विधानसभा पहुंचेगी।