महज दस घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

महज दस घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

ग्वालियर।उटीला थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए युवक के अंधे कत्ल की वारदात का महज दस घंटे में पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल उनके तीन साथी फिलहाल फरार बने हुए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। यहां बता दें कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उटीला थाना क्षेत्र के ग्राम बडैरा फुटकर में रहने वाले 42 वर्षीय रघुवर पुत्र आशाराम कुशवाह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के उपरांत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया था। इसी दौरान एसपी अमित सांघी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उक्त अंधे कत्ल में संलिप्त आरोपी बड़ा गांव हाईवे पुल के पास भागने की फिराक में खडेÞ हैं। इस पर एसपी ने उटीला थाना प्रभारी रघुवीर मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंचाई। पुलिस टीम को देख हाईवे पुल के नीचे मौजूद दो संदिग्ध युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दबोच लिया। पकड़े गए युवकों को थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपने नाम भोला उर्फ भोलाराम पुत्र रामरतन कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बडैरा फुटकर तथा भूरा पुत्र रामरतन कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बडैरा फुटकर बताते हुए पुरानी रंजिश के चलते अपने तीन दोस्तों गोविंदा पुत्र सेवाराम बरैठा, संजय पुत्र किशोरीलाल बरैठा एवं आनंद पुत्र अशोक कुशवाह निवासीगण गनपतपुरा थाना हस्तिनापुर के साथ मिलकर रघुवर पुत्र आशाराम कुशवाह की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों को जब्त कर शेष फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक का कत्ल कर भागने का प्रयास कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद कर लिए गए हैं, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

रघुवीर मीणा थाना प्रभारी, उटीला