बोर्ड परीक्षा : हिंदी के बाद अब 12वीं का अंग्रेजी का पर्चा भी हुआ लीक
भोपाल। एमपी बोर्ड की 10-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार को 12वीं का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था, लेकिन शुक्रवार देर रात 12 से 2 बजे के बीच ही प्रश्न पत्र लीक हो गया। यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप ग्रुप और टेलीग्राम पर वायरल हो गया। कई छात्रों ने जहां इसके लिए पैसे चुकाए तो किसी को फ्री में ही मिल गया। खास बात यह है कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान हल करने के लिए दिए गए प्रश्न पत्र के अधिकतर प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र से मैच हो रहे थे, सिर्फ उनका क्रम बदला हुआ है। इससे पहले 2 मार्च को हिंदी का पर्चा था, जो कि एक मार्च की रात में ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इधर, एमपी बोर्ड के अधिकारी पेपर लीक होने की बात को अफवाह बता रहे हैं। जबकि हकीकत ये है कि सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात वायरल अंग्रेजी का पेपर ‘बी’ सेट बताया जा रहा है।
एक जैसे सवाल सिर्फ क्रम बदले
प्रश्न पत्र के मुख्य पेज पर प्रश्नों की संख्या 15, कुल पन्ने 10 दर्शाया गया। मुख्य पृष्ठ पर हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा 2023 भी अंकित था। ल्ल लीक पेपर में 12 नंबर का सवाल, परीक्षा वाले दिन मिले पर्चे में 9वें नंबर पर पूछा गया है। ल्ल लीक पर्चे में 10वें नंबर का सवाल परीक्षा वाले दिन मिले पेपर मेें 13वें नंबर पर है। ल्ल लीक हुए पर्चे में सेक्शन सी के सभी सवाल एक जैसे हैं। परीक्षा के दौरान मिले पर्चे में इनकी भी जगह बदली हुई है।
क्या है नियम
नियमानुसार पेपर को पुलिस सुरक्षा में रखा जाता है और केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचता है। हालांकि, प्रत्येक विषय के चार सेट मंडल ने तैयार करवाए हैं, जो विद्यार्थियों को दिए जा रहे हैं।
नकल करते वीडियो भी हुआ वायरल
इधर, 12वीं के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कुछ छात्र पेपर में आने वाले प्रश्न-पत्र की नकल पर्चियां बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजधानी के ललरिया परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा था। हालांकि, डीईओ का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद एक टीम ललरिया परीक्षा केंद्र भेजी गई, लेकिन वहां कोई नकल करता नहीं पाया गया।
वायरल वीडियो ललरिया परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा था। जांच टीम को वहां भेजा गया था, लेकिन कोई नकल करते नहीं मिला। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के संबंध में क्राइम ब्रांच को पत्र लिखा गया है। - नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी