सीसीटीवी की निगरानी में भारत-पाक मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया 11 लाख नगदी के साथ दबोचा

ग्वालियर। भारत-पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों को क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर पुलिस ने 11 लाख रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बहोड़ापुर के गिर्राज कॉलोनी स्थित मकान में सीसीटीवी की निगरानी में मैच पर दांव लगवा रहा था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर पुलिस ने पुख्ता सूचना पर रेड मारकर आरोपी से नगदी, मोबाइल सहित सट्टे का लेखाजोखा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि भारत-पाक पर बड़ा सट्टा खिलाए जाने की सूचना शनिवार को पुलिस को मिली थी।
इस सूचना पर एसपी ने फौरन क्राइम ब्रांच एएसपी ऋषिकेश मीणा और एएसपी सिटी अखिलेश रैनवाल को एक्टिव किया। जिसके बाद डीएसपी क्राइम ब्रांच नागेन्द्र सिकरवार और बहोड़ापुर सीएसपी शुभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीआई अमर सिंह सिकरवार व बहोड़ापुर टीआई जितेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी टीमों के साथ मुखबिर के बताए स्थान सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कॉलोनी स्थित एक मकान में पहुंचे। जहां पुलिस को मौके पर सोनू उर्फ सतीश पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ढोढर स्टेशन रोड श्योपुर कमरे के अन्दर लैपटॉप तथा मोबाइल फोन के जरिए भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिला। पुलिस टीम द्वारा सटोरिए के पास मौजूद मोबाइलों को देखने पर उनमें बेट गुरु, वन एक्सचेंज सुपर, सट्टा किंग, आईडी 247, वन एक्स मास्टर, सिलवा एक्स नाम की साइटें खुली हुई मिलीं, जिनके द्वारा वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।
छह महीने से कर रहा था कारोबार
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह सट्टे की हार-जीत का लेनदेन नगद में करता था। यह कारोबार उसने छह महीने पहले ग्वालियर में शुरू किया और इसी के चलते वह इतनी मोटी रकम लेकर सट्टा खिला रहा था। जिसके पास से पुलिस को साठ लाख का हिसाब-किताब मिला है।
कार में सट्टा खिलाते दबोचा
बहोड़ापुर पुलिस ने भारत-पाक मैच के समाप्त होने से पहले नाग देवता मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए एक अन्य सट्टेबाज को धरदबोचा। पुलिस को देखकर आरोपी ने कार भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रवीण पुत्र रामअवतार किरार निवासी सिंधिया नगर होना बताया है, जिसके पास से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार नगद और एक मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस देखकर दी फांसी की धमकी
आरोपी के घर रेड मारने गई पुलिस को सटोरिए ने सीसीटीवी कैमरे में देख लिया, इसी दौरान जब पुलिस ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो आरोपी फांसी लगाने की धमकी देने लगा। लेकिन पुलिस ने आखिर में अपने अंदाज में दरवाजा खोला और सट्टे के अड्डे का पर्दाफाश कर दिया।
सटोरिए के घर से माल बरामद
पुलिस को कमरे की तलाशी लेने पर 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर सहित 11 लाख 9 हजार रुपए नगद मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
रेड मारने में यह रहे शामिल
सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर पर्दाफाश करने वालों में क्राइम ब्रांच टीम से एसआई सुरजीत सिंह परमार, एएसआई दिनेश सिंह तोमर, हवलदार मनोज एस, आरक्षक देवव्रत सिंह व आकाश पाण्डेय और बहोड़ापुर थाने के एसआई नितिन छिल्लर, विवेक प्रताप सिंह तोमर, एएसआई संजय शर्मा, प्र.आर. जितेन्द्र तोमर, आरक्षक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।