अच्छी वसूली की तो मिला बॉर्नवीटा, बाकी को च्यवनप्राश

अच्छी वसूली की तो मिला बॉर्नवीटा, बाकी को च्यवनप्राश

भोपाल । ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूली करने के लिए नित नए तरीके ईजाद करने वाले नगर निगम ने अच्छी टैक्स वसूली करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने का जहां अनोका तरीका निकाला है, वहीं वसूली में फिसड्डी रहने वाले अधिकारियोंकर्मचारियों को प्रेरित करने का भी नया तरीका निकाला है। दरअसल सोमवार को आईएसबीटी स्थित परिषद हाल राजस्व समीक्षा की गई। इस दौरान अच्छी वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों को सम्मान स्वरूप एनर्जी ड्रिंक (बॉर्नवीटा) दिया गया, जबकि वसूली करने में फिसड्डी रह गए जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ाए जाने के लिए च्यवनप्राश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक टैक्स वसूली अभियान में एक बार फिर से जोन 18 अव्वल रहा। लिहाजा जोनल अधिकारी बीएस साहू को इसके लिए प्रशासक कवींद्र कियावत ने सोमवार को आईएसबीटी स्थित परिषद हॉल में सम्मानित किया। उन्होंने सम्मान स्वरूप बीएस साहू को एनर्जी ड्रिंक बॉर्नवीटा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वे इसे पीकर अपनी पूरी एनर्जी से काम करेंगे। यही नहीं, बताया ये भी जाता है कि वसूली अभियान में फिसड्ड रह गए दो जोनल अधिकारियों सहित तीन वार्ड प्रभारियों को च्यवनप्राश यह कहते हुए दिया गया कि उम्मीद करते हैं कि इसे खाकर दिमाग चलाएंगे और वसूली अभियान को आगे बढ़ाएंगे। यह पूरा मामला सारा दिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होता रहा। इधर, निगम अधिकारियों का कहना था कि कम वसूली वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को च्यवनप्राश का डब्बा भेंट करने वाली बात गलत है। हालांकि अच्छी वसूली करने वालों को वॉनवीटा जरूर दिया गया है ।