हरियाली तीज पर मिठाई की जगह दिए जा रहे इम्युनिटी बूस्टर हर्ब्स के बॉक्स

हरियाली तीज पर मिठाई की जगह दिए जा रहे इम्युनिटी बूस्टर हर्ब्स के बॉक्स

त्याग, तपस्या व संकल्प शक्ति का प्रतीक पर्व हरियाली तीज 23 जुलाई को मनाया जाएगा। हरियाली तीज का सेलिब्रेशन पिछले सालों की तरह श्रंगार, मेहंदी और हरे-हरे परिधानों में सजी-संवरी महिलाओं के साथ नजर न आए, लेकिन इसकी भावना को नए तौर-तरीकों के साथ अपनाकर महिलाएं इसे जरूर मनाएंगी। तीज वाले दिन उद्यान में महिलाएं तीज व सावन के गीत गाती हैं, लेकिन इस इस बार उद्यान में यह रौनक भले न हो, लेकिन आस पड़ोस में छोटे-छोटे ग्रुप के साथ महिलाएं एक-एक करके एक-दूसरे से मिलने वाली हैं। मिठाई और पकवानों की जगह वे एक-दूजे को इम्युनिटी बूस्टर हर्ब्स के बॉक्स बनाकर गिट कर रही हैं। दालचीनी, सौंठ, जायफल, काली मिर्च, लौंग पाउडर, मुलेठी पाउडर के कंटेनर देकर नए अंदाज में यह दिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शहर की कुछ महिलाओं ने एहतियात के साथ त्योहार मनाने की पहल की है।

घर में बनाए हर्ब्स पाउडर

हरियाली तीज पर इस बार सोचा कि ऐसा क्या किया जाए कि आस पड़ोस में मिलना-जुलना भी हो जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तीज पर एक-दूसरे को कुछ दे सकें। घर में ही सुरक्षित ढंग से फ्रेश कंटेनर लेकर उन्हें क्लीन करके उसमे सौंठ, दालचीनी, लौंग, जायफल, काली मिर्च, गिलोय ड्राय पाउडर को भरा और कुछ खास फ्रेंड्स को दिया। सभी को एक साथ देनासुरक्षित नहीं लगा तो कुछ को गुरुवार को दूंगी।

सेनेटाइजर और मास्क लगाकर तीज मनाई

हरियाली तीज वाले दिन सभी से एक साथ मिलना ठीक नहीं रहेगा इसलिए आज कुछ परिवारों के साथ पार्क में हाथों को सेनेटाइज करके और फेस मास्क लगाकर मुलाकात की। गिट्स के साथ कुछ काढ़े के ड्राय पाउडर पैक्स गिट किए तो यह सभी को अच्छे लगे। अब जब सब कुछ बदल रहा है तो त्यौहार मनाने की तरीका भी वक्त की मांग के मुताबिक बदला है। बच्चे भी इस छोटे से आयोजन का हिस्सा बन सकें।

मैजिकल हर्ब्स को शामिल करें तीज से

डायटीशियन निधि पांडे कहती हैं, यह अच्छा आइडिया कि आप स्वीट्स की जगह अपने परिचितों को आसपास हाइजीन के साथ तैयार इम्युनिटी बूस्टर दें। हरियाली तीज पर घर पर भी ऐसी ही चीजों का सेवन करे। घर में सभी मिलकर जुलकर ऐसे मिश्रण तैयार करें। अभी तक हर्ब्स को रूटीन में शामिल नहीं किया है तो अब हरियाली तीज से शुरुआत कर दें।