कैबिनेट विस्तार के लिए दिल्ली में मंथन; मुख्यमंत्री, वीडी शर्मा और हितानंद पहुंचे

कैबिनेट विस्तार के लिए दिल्ली में मंथन; मुख्यमंत्री, वीडी शर्मा और हितानंद पहुंचे

भोपाल। मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में मंथन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में सत्तासं गठन के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की। 22-23 को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इस सप्ताह मप्र में भी औपचारिकता पूरी हो जाएगी। सिंधिया से मिले सीएम, सांसदों के साथ डिनर : सीएम डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर भेंट की। रात में मप्र भवन में सांसदों के साथ डिनर हुआ, जिसमें प्रदेश के 26 सांसद शामिल हुए।