ब्रिटेन : पीएम पद के सर्वे में सुनक से आगे निकलीं लिज

ब्रिटेन : पीएम पद के सर्वे में सुनक से आगे निकलीं लिज

लंदन। ब्रिटेन में सत्तारूढ़ दल कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के एक नए सर्वेक्षण में पता चला है कि विदेश मंत्री लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक के मुकाबले काफी आगे हैं। कंजर्वेटिवहोम वेबसाइट द्वारा बुधवार रात को जारी सर्वेक्षण में पाया गया कि पार्टी के सदस्यों में से 58% ने ट्रस का समर्थन किया। नए नेता 5 सितंबर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभालेंगे। पूर्व वित्त मंत्री सुनक को 26% का समर्थन मिला, जबकि 12% अपने फैसले को लेकर अनिश्चित थे। बुधवार से यह दूसरा मतदान है, जिसमें ट्रस को सुनक पर बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है। यूगॉव पर पहले सर्वेक्षण में दिखाया गया था कि ट्रस सभी आयु समूहों में, देश के विभिन्न हिस्सों में और पुरुषों एवं महिलाओं के बीच सुनक से आगे थीं। सर्वे में कहा गया कि यदि हमारे नए निष्कर्ष और यू गॉव सही हैं तो मुकाबले के इस चरण में बढ़त बनाने सुनक को व्यापक गेम चेंजर बनने की जरूरत होगी।