जीजा के सामने साले को मारी गोली, पुराने विवाद को निपटाने आए थे दुश्मन के घर

ग्वालियर। बीस घंटे पहले हुए विवाद में दुश्मन के घर पहुंचकर उससे बदला लेने में एक नौजवान की जान चली गई। वह अपने साथियों के साथ दोस्त के जीजा से हुई लड़ाई का निपटारा करने पहुंचा था, जहां फायरिंग हुई तो गोली विपिन यादव के सीने को चीरती हुई निकल गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, इधर हमलावर भी हत्या के बाद फौरन मौका लगते ही भाग निकले। घटना डबरा के ठाकुर बाबा रोड की है, जहां देर रात पुलिस ने पहुंच कर चार नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल डबरा सिटी थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में 20 घंटे पहले संदीप यादव नामक युवक की दो लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने शराब के लिए पैसे मांगने की धारा 327 का अपराध आलोक गुर्जर और भूपेंद्र गुर्जर पर दर्ज किया था। इसके बाद संदीप यादव अपने साथ हुई मारपीट का बदला लेने अपने साथी विपिन यादव और अन्य साथियों के साथ भूपेंद्र गुर्जर के मकान के पास जा पहुंचा। जहां दुश्मन को सामने खड़ा देख दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इस दौरान एक गोली जिला शिवपुरी दिनारा रोड निवासी विपिन यादव के सीने में लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। यह देखकर हत्या करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी के बाद विपिन यादव को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी पहले ही मौत होना बताया। घटना का पता चलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
साले का दोस्त था मृतक
जीजा की दुश्मनी में जिस युवक की मौत हुई है वह संदीप यादव के साले का दोस्त होना बताया गया है। जोकि सभी के साथ घटनास्थल पर मौजूद था। इसी दौरान एक राय होकर की गई फायरिंग में उसने गोली लगते ही दम तोड़ दिया।
भाजपा पार्षद भी नामजद
डबरा के दो गुटों में हुए इस विवाद में वार्ड 26 से भाजपा पार्षद जयेन्द्र गुर्जर के ऊपर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा है। एफआरआई में दर्ज चार नामजद आरोपियों में एक नाम यह भी है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का फरार होना बता रही है।
घटना के बाद डबरा में तनाव
दो गुटों में हुई गैंगवार के बीच हत्या होने के बाद आरोपी पक्ष के सभी साथी अंडरग्राउंड हो गए हैं, हर चौराहे पर इसी हत्याकांड की चर्चा है। खुलेआम हुए मर्डर से इलाके में तनाव है, ऐसे में पुलिस भी सतर्क है।
इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
इस हत्याकांड में पुलिस ने भारत यादव निवासी ग्राम करमई जिला शिवपुरी की शिकायत पर आलोक उर्फ अल्लो गुर्जर, जयेंद्र गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर और भूपेंद्र गुर्जर और अन्य 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द इन्हें पकड़ लिया जाएगा।