गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा नेता के भाई की देर रात गोली मारकर हत्या

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मामले में एक बदमाश और उसके दो साथियों के बारे में जानकारी मिली है। गोरखपुर सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि गुरुद्वारा के पीछे रहने वाला संजय उर्फ संजू मिश्रा मंगलवार की रात लगभग सवा 11 बजे अपने घर में था। तभी संजू के मोबाइल में एक फोन आया और उसे बाहर आने के लिए कहा। लेकिन संजू ने उनको घर में आकर ही बात करने के लिए कहा। लेकिन आरोपियों ने उसे घर से बाहर ही आने के लिए कहा। जिसके बाद संजू घर वालो से कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला।
जैसे ही वह टहलते हुए गुप्ता टाल के पास पहुंचा, तभी वहां खड़े बदमाशों ने उससे विवाद करते हुए उस पर फायर कर दिया। संजू ने किसी तरह से भागने की कोशिश की, लेकिन गोली उसकी पीठ में लगी। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया। यह देखकर क्षेत्रीयजन वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश फरार हो गए। क्षेत्रीयजन ने संजय के परिजन को सूचना दी, जो बदहवासी में भागते हुए बाहर आए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। संजय की हालत नाजुक थी, जिसकी इलाज के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गई। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पता चला है कि संदेही यादव कॉलोनी निवासी और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूछताछ के बाद ही खुलेगा हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा। बदमाशों की तलाश के लिए कई ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
ठेकेदारी करता था संजय
बताया जा रहा है कि संजय मिश्रा अपने चारों भाईयों में सबसे बड़ा था। संजय ठेकेदारी के साथ राजनीति में भी सक्रिय था। वहीं संजय का छोटा भाई नरेश मिश्रा भाजपा का स्थानीय नेता है।