नाबालिग से दरिंंदगी करने वालों के घर चला बुलडोजर

ग्वालियर। भंवरपुरा गांव में नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने दो अन्य आरोपियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। इससे पहले एक आरोपी के घर को शुक्रवार को जमींदोज कर दिया था। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम को ट्वीट किया था। इसके बाद एसपी ने रीट्वीट करते हुए आरोपियों के मकान तोड़े जाने और पीड़ित परिवार का ग्वालियर में सुरक्षित होना बताया है। वहीं चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पीसीसी चीफ पटवारी ने किया ट्वीट
गैंगरेप के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि ग्वालियर के भंवरपुरा में हुए गैंगरेप के बाद उसके परिवार ने गांव छोड़ दिया है, उनका परिवार खतरे में है, उन्हें शिवपुरी भेजा गया, पलायन विकल्प नहीं है।
एसपी ने किया रीट्वीट
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पीड़ित परिवार के सुरक्षित होने से लेकर आरोपियों के मकान तोड़े जाने की बात, रीट्वीट कर सभी तक पहुंचाई है।
यह है मामला : भंवरपुरा क्षेत्र के मंगलवार को बदमाशों ने माता-पिता के सामने गैंगरेप को अंजाम दिया था। इन बदमाशों को गांव के बंटी गुर्जर ने आश्रय दिया था। पुलिस ने बंटी गुर्जर, संजीव गुर्जर आकाश गुर्जर और गुड्डा गुर्जर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया था। इसमें बंटी संजीव और आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुड्डा फरार है।
पीड़ित परिवार पुलिस की निगरानी में सुरक्षित है, उनकी हर संभव मदद की जा रही है। आरोपियों के मकान तोड़ दिए हैं। चौथे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर