रिकवरी रेट में बुरहानपुर अव्वल, भोपाल 8वें नंबर पर, इंदौर-ग्वालियर 40वें पर भी नहीं

रिकवरी रेट में बुरहानपुर अव्वल, भोपाल 8वें नंबर पर, इंदौर-ग्वालियर 40वें पर भी नहीं

भोपाल। प्रदेश में रोज बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने आम आदमी को टेंशन में डाल दिया है, लेकिन भोपाल समेत ऐसे कई जिले हैं, जहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर काफी बेहतर है, हालांकि महानगरों में भोपाल को छोड़ दिया जाए तो बाकी महानगरों की स्थिति सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रिकवरी के मामले में चारों महानगरों में भोपाल 8वें स्थान पर है, जबकि जबलपुर 31वें, इंदौर 42वें और ग्वालियर 43वें स्थान पर है। वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो बुरहानपुर ऐसा जिला है, जो प्रदेशभर में टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर मुरैना और तीसरे नंबर पर भिंड ने रिकवरी के मामले में अच्छा काम किया है। वहीं, गुना, शिवपुरी और मण्डला में स्थिति ठीक नहीं है।

प्रदेश के 48 जिलों पर भारी चार महानगर

प्रदेश के 48 जिलों पर 4 महानगर भारी पड़ रहे हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में ही 35 हजार 972 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जबकि शेष 48 जिलों में 34 हजार 272 मरीज ही पॉजिटिव हैं। वहीं मौतों की बात की जाए तो इन चार बड़े शहरों में अब तक कुल 863 लोगों की जान कोरोना से चली गई है, जबकि बाकी जिलों में 650 लोगों की मौत हुई है। वहीं रिकवरी के मामले में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है। महानगरों में 26 हजार 722 लोग ठीक हुए हैं तो वहीं 48 जिलों में 26 हजार 535 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

टॉप पर बुरहानपुर, मुरैना-भिण्ड भी पीछे नहीं

इधर, रिकवरी रेट के मामले में जो टॉप-10 जिले हैं। उनमें बुरहानपुर पहले नंबर पर है, जबकि मुरैना दूसरे और भिण्ड तीसरे नंबर पर है। वहीं, राजधानी ने भी टॉप-10 में अपना स्थान बनाते हुए 8वां स्थान बरकरार रखा है। इस सूची में खण्डवा, बड़वानी, शाजापुर, पन्ना, हरदा और कटनी भी बेहतर रिकवरी रेट के साथ टॉप-10 की सूची में अपना स्थान बनाए हुए हैं।