फुटपाथ से लेकर शोरूम तक रहे गुलजार करोड़ों का कारोबार, बर्तन बाजार भी चमका

ग्वालियर। त्योहारी सीजन में महंगाई की मार को भूलकर शुभ संयोग पुष्य नक्षत्र में शहरवासियों ने शनिवार को दिल खोलकर खरीदी की, जिसकी वजह से बाजार में ग्राहकों से गुलजार रहा। चूंकि यह मुहूर्त सुबह से था इसलिए बाजारों में सुबह से ही खरीदी का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो कि समय के साथ बढ़ता चला गया और महाराज बाड़े पर लगे फुटपाथ बाजार से लेकर विभिन्न जगह स्थित शोरूम व मॉल में ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम तक ग्राहकी का गजब उत्साह नजर आया। इसी की वजह से आभूषण से लेकर, इलेक्ट्रोनिक व ऑटोमोबाइल से लेकर गारमेंट्स शोरूम पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही और एक दिन में बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ जिससे कारोबारियों की चेहरे खिल उठे। हालांकि पुष्य नक्षत्र का असर आज यानि की रविवार को भी आधे से अधिक दिन तक रहने वाला है इसलिए व्यापारियों को उम्मीद है कि इस दिन भी बाजार में रिकार्ड ग्राहकी होगी।
लाइट ज्वैलरी, चांदी के सिक्कों की अधिक डिमांड
सोने चांदी के भावों इन बार गत वर्ष की तुलना में काफी तेज चल रहे हैं इसी की वजह से पुष्य नक्षत्र पर आभूषण सेक्टर भी ग्राहकों की भीड़ तो रही, लेकिन इस बार हैवी नहीं बल्कि लाइववेट ज्वेलरी की खासी डिमांड रही। आभूषण को सोना 58 हजार रुपए प्रति दस ग्राम एवं चांदी 74 हजार रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेची गई तो चांदी का 10 ग्राम का सिक्का 800 रुपए प्रति दस ग्राम बेचा गया है।
गारमेंट्स- इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में भी बिक्री
पुष्य नक्षत्र के दिन ज्वेलरी मार्केट के साथ ही गारमेंट्स सेंटर एवं इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर भी लोगों की खासी भीड़-भाड़ रही। उपभोक्ताओं कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफर्स में दीपावली से पूर्व अपने घर को सजाने व जरूरत को पूरा करने के लिए एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की खरीदी की।
बर्तन बाजार में भी चमका
चूंकि आभूषण बाजार में तेजी का दौर है इसलिए खरीदी को लेकर अधिकतर लोगों ने इस सेक्टर को चुना और बर्तनों की दुकानों पर सामान्य दिनों की तुलना खासी भीड़ रही। बर्तन कारोबारियों ने बताया कि इस साल स्टील के बर्तन 180 से 700 रुपए , पीतल के बर्तन 500 से 1800 रुपए तो तांबे के बर्तन 1000 से दो हजार रुपए और कांसे के बर्तन 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए प्रतिकिलो बेचे गए। जो लोग आभूषण नहीं खरीद पाए उन्होंने बर्तनों की खरीदी की।