चंद घंटों में छूटा कारोबारी का बेटा अजीत

चंद घंटों में छूटा कारोबारी का बेटा अजीत

इंदौर। शनिवार की रात तुकोगंज थाना क्षेत्र के वायएन रोड पर सड़क हादसे में मासूम बालक सहित दो लोगों की जान लेने वाले कारोबारी के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने से ही जमानत दे दी है। स्टील कारोबारी के बेटे ने दो की जान लेने के साथ दो बच्चों को गंभीर घायल कर दिया था। हादसे से आक्रोशित जनसमूह पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है। उधर सूत्रों ने बताया आरोपी पक्ष इंदौर से बाहर चले जाने की फिराक में है।

क्या है मामला ?

टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक शनिवार रात को वायएन रोड पर एक्टिवा से जा रहे नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता निवासी डॉ. रोशनसिंह भंडारी मार्ग अपनी बेटी मिस्का, भतीजे अद्विक और आर्यन समेत हिट एंड रन का शिकार हुए थे, जिसमें संदीप और अद्विक की मौत हो गई थी। मामले में टक्कर मारने वाला कार चालक और स्टील कारोबारी के पुत्र अजीत पिता झूमकलाल ललवानी निवासी न्यू पलासिया को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जमानतीय अपराध होने पर थाने से ही उसे विधिवत छोड़ दिया है।

कमजोर धाराओं में दर्ज किया केस?

अधिवक्ता एनएल तिवारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या आईपीसी धारा 304 ए में केस दर्ज किया है। कानून की मंशा ऐसे आरोपियों के खिलाफ सदैव सख्त रही है। इस मामले में पुलिस की भूमिका तटस्थ नहीं रही। चंद घंटों में ऐसे आरोपियों का छूटना समाज का मनोबल तोड़ने वाला है।

मैंने की गृहमंत्री से बात - मोघे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस दु:खद घटना में प्रशासन की कार्रवाई लचर रही है। उन्होंने कहा- मैंने गृहमंत्री से भी बात की है। उन्होंने पुलिस आयुक्त के माध्यम से आश्वस्त भी किया है कि गंभीर कार्रवाई की जाएगी।