सड़क पर उतरे कारोबारी, पुलिस के विरोध में मुरार में दिया धरना

सड़क पर उतरे कारोबारी, पुलिस के विरोध में मुरार में दिया धरना

ग्वालियर। मुरार के सोना-चांदी व्यवसायी के साथ मुरैना में हुई लूट के बाद पुलिस के विरोध में अब व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। इसी के चलते मुरैना में एक दिन पहले प्रदर्शन के बाद बुधवार को सैकड़ों व्यापारी मुरार सराफा बाजार में नजर आए। कारोबारियों ने सुबह करीब दो घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक धरना दिया है, जिसमें पुलिस की लेतलाली की वजह से आरोपी पकड़े नहीं जा रहे हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ 31 जनवरी को पुलिस थाना-बागचीनी जिला मुरैना में हुई लूट व डकैती की घटना सहित मुरैना शहर के सोना-चांदी व्यवसायी अतुल गुप्ता के साथ 5 फरवरी को हुई 07 लाख की लूट।

इसके साथ ही मोहना के सोना-चांदी व्यवसायी राकेश सोनी के साथ 28 जनवरी को हुई लूट की घटना एवं उपनगर ग्वालियर की न्यू कॉलोनी नंबर में कृष्णा गुप्ता के यहां चोरी की घटना के विरोध में धरना दिया गया। ग्वालियर अंचल में सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, इससे व्यापारियों में भय का वातावरण व्याप्त है। इस अवसर पर मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा व्यापारी हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से व्यापार करना चाहता है।

कल मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा पहली बार ग्वालियर नगर निगम सीमा से बाहर निकलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का इतिहास रचा था। कारोबारियों के मुताबिक 15 फरवरी को उपनगर ग्वालियर के चौक बाजार में प्रात: 10 से 12 बजे तक धरना देकर अंचल के सोना-चांदी व्यवसायियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं पर रोष व्यक्त कर आरोपियों को माल सहित शीघ्रातिशीघ्र पकड़ने की मांग की जाएगी।