दीवाली पर चीन के सामान नहीं मंगाएंगे कारोबारी

दीवाली पर चीन के सामान नहीं मंगाएंगे कारोबारी

नई दिल्ली। देश के कारोबारियों ने तय किया है कि इस बार भारत शत-प्रतिशत हिन्दुस्तानी दिवाली ही मनाएगा। कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान ‘भारतीय सामान- अभिमान’ को थोड़ा और आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत संगठन ने देश भर के व्यापारियों और लोगों को इस साल की दिवाली को बड़े पैमाने पर ‘हिन्दुस्तानी दिवाली’के रूप में मनाने का आह्वान किया है। कैट ने आम लोगों से इस वर्ष की दिवाली में किसी भी चीनी सामान का उपयोग न करने का संकल्प लेने की अपील की है। देशी सजावटी सामानों और झालर का करें उपयोग: कारोबारियों के संगठन कैट ने कहा है कि इस वर्ष की दिवाली पर अपने देश की मिट्टी से बने दीये और मिट्टी की मूर्तिया, सजावटी सामान भारत में बिजली के बल्ब और झालर तथा अन्य भारतीय सामान का ही उपयोग दिवाली के त्यौहार पर किया जाएगा।