उपचुनाव: भाजपा को ‘झटका’ दे सकती है बिजली, कांग्रेस बनाएगी मुद्दा

उपचुनाव: भाजपा को ‘झटका’ दे सकती है बिजली, कांग्रेस बनाएगी मुद्दा

भोपाल । मध्यप्रदेश में बिजली के भारी भरकम बिलों और अघोषित कटौती को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। सत्तारुढ़ भाजपा भी इसे लेकर चिंतित है। खासतौर से सर्वाधिक संकट उन 27 विधानसभा क्षेत्रों में है, जहां उपचुनाव होने हैं। पार्टी विधायक व संभावित उम्मीदवार वन टू वन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बात से अवगत करा चुके हैं। इधर, कांग्रेस ने भारी भरकम बिलों और इंदिरा गृह ज्योति योजना को बंद करने को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है। पिछले दिनों कांगे्रस विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायकों ने कमल नाथ को इस संबंध में बताया था। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे को उपचुनाव में उठाने की बात कही है। हालांकि शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के प्रयास किए हैं। इनमें 400 रुपए तक के बिजली बिलों को आधा कर दिया गया है, लेकिन इसमें इतने अधिक तकनीकी बिंदु हैं कि उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसके साथ ही शिवराज सरकार ने सबेरा योजना बंद कर अपनी पुरानी संबल योजना फिर से शुरू कर दी है। कमल नाथ सरकार की योजना के तहत 150 यूनिट की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 150 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा था। लॉक डाउन के बाद उपभोक्ताओं के पास बिजली के 10 से 12 गुना ज्यादा के बिल पहुंचने लगे हैं।

 चार- चार घंटे बिजली कटौती 

कांग्रेस भारी भरकम बिलों के अलावा बिजली कटौती को मुद्दा बनाने जा रही है। जिन 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से अधिकांश ग्वालियर एवं मालवा इलाके की सीटें हैं। इन इलाकों में भी चार- चार घंटे बिजली कटौती हो रही है और मरम्मत के नाम पर बिजली के ट्रांसफार्मरों को उतार दिया जाता है और दोबारा लगाया ही नहीं जा रहा है।

 पूर्व मंत्री प्रियव्रत ने कहाहम बनाएंगे चुनावी मुद्द 

प्रियव्रत सिंह का कहना है कि हमारी सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लाभ के लिए शुरू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना से प्रदेश की 98 प्रतिशत लोग खुश थे लेकिन भाजपा सरकार ने यह योजना बंद कर दी, जिससे बिजली के भारी भरकम बिल आ रहे हैं और लोग परेशान हैं। उनका कहना है अपने आपको प्रदेश के बेटे- बेटियों के ‘मामा’ कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसकी कोई चिंता नहीं है। 

हमारी सरकार ने लोगों को राहत दी: भाजपा

देश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि शिवराज सरकार ने बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इसके तहत 400 रुपए तक के बिलों का आधा ही भुगतान करना पड़ रहा है। हमारी सरकार में लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। कमल नाथ सरकार में बिजली की क्या हालत थी, यह किसी से छिपा नहीं है। लोगों के घरों में बिजली आती नहीं थी, जबकि भारी भरकम बिल उनके पाास पहुंच जाते थे। भुगतान नहीं करने पर उनके सामान की कुर्की हो जाती थी।