देश के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर खुद को धन्य अर्पित कर रहे

देश के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर खुद को धन्य अर्पित कर रहे

जबलपुर। संकेतिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा कोर ऑफ सिगनल 113वे स्थापना दिवस पर एक आयोजन रखा गया। इस अवसर में चीफ गेस्ट रहे ब्रिगेडियर राहुल मलिक ने बताया कि आज के दिन हम लोग 113वें कोड डे मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारी कोड ने इन 112 सालों में बहुत ही तरक्की की है और हम एक नई टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़े हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा शहीदों को श्रद्धांजलि करते वक्त हम खुद के भीतर धन्यता अनुभव करते हैं। शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकेगा। इस मौके पर बड़े खाने की प्रतियोगता भी की गई। जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों तक में उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राहुल मलिक कमांडेंट 1 सांकेतिक प्रशिक्षण केंद्र ने शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े।

जवानों की सराहना

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी बहादुर जवानों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं और बताया कि इस शुभ दिन पर हम अपने शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए ‘कोर ऑफ सिग्नल’ का नाम रोशन किया।

हुए सांस्कृतिक आयोजन

इस डिजिटलाइजेशन के दौर में कोर ऑफ सिग्नल नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) आईपी मल्टी प्रोटोकॉल लेवल स्वीचिंग (आईपीएमपीएलएस) और साइबर डोमेन के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस मौके पर बड़े खाने के दौरान सभी उपस्थित लोगों के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रमों केसाथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं व भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया।