सी-17 विमान ने समुद्र में उतारी भारी भरकम नाव
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभ्यास किया। वीडियो में सी-17 विमान आसमान से नौसेना की एक नाव को सुरक्षित तरीके से गहरे पानी में उतार दिया। वीडियो साझा करते हुए वायुसेना ने कहा कि एक साथ काम किया जाए, तो असीमित संभावनाएं हैं। अभ्यास में सी-17 विमान ने नौसेना की एक भारी इन्μलेटेबल नाव को समुद्र में उतारा। इसके लिए नाव के साथ ही एक पैराशूट भी बांधा गया था।