CBSE 12 वीं के नतीजों ने विद्यार्थियों को किया खुश

CBSE 12 वीं के  नतीजों ने विद्यार्थियों को किया खुश

जबलपुर । सीबीएसई बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए। इस बार घोषित नतीजों ने छात्रों को खुश कर दिया,क्योंकि रुके हुए पेपरों में जनरल प्रमोशन दिए जाने से अधिकतर छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। 1 जिले का परीक्षा परिणाम 98 फीसदी बताया जाता है। शहर के केंद्रीय विद्यालयों सहित कई निजी स्कूल भी सौ फीसदी परिणाम लाने में सफल हुए हैं। जबलपुर रीजन में केंद्रीय विद्यालयों का 98.53 परिणाम रहा। गौरतलब है कि 2307 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2273 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की। केवल 31 छात्रों को कंपार्टमेंट आई,जबकि मात्र तीन छात्र अनुत्तीर्ण रहे। जिले के स्कूलों में करीब 6 हजार छात्र शामिल हुए थे,जिसमें अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की।

इन स्कूलों का परिणाम रहा 100%

सौ फीसदी परिणाम लाने में केंद्रीय विद्यालय जीसीएफ नंबर एक, केंद्रीय विद्यालय सीओडी, केंद्रीय विद्यालय व्हीएफजे, केंद्रीय विद्यालय ओएफके रहे। जबकि केंद्रीय विद्यालय जीसीएफ नंबर दो का 98 फीसदी एवं केंद्रीय विद्यालय वनएसटीसी 96.53 एवं केंद्रीय विद्यालय सीएमए का परिणाम 95 फीसदी रहा। वहीं जबलपुर संभाग के जिलों के भी स्टूडेंटों के परिणाम अच्छे आए है और छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता का रोशन किया है।