सीईओ बोले - अभी नापकर दिखाओ सड़क

सीईओ बोले - अभी नापकर दिखाओ सड़क

 भोपाल । सीईओ ने अधिकारियों से सड़क की चौड़ाई पूछी, जो जवाब मिला 45 मीटर। उन्होंने कहा-तत्काल नापकर दिखाएं। अधिकारी सकते में आ गए। उन्होंने मेजरिंग टेप मंगवाया और सड़क की चौड़ाई नपवाई। चौड़ाई ठीक निकली, तब कहीं अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह को टीनशेड से प्लेटिनम प्लाजा तक बन रही सड़क एमआर2 का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गिन्नौरी आर्च ब्रिज, स्मार्ट स्ट्रीट का भी जायजा लिया। आर्च ब्रिज: सीईओ ने आर्च ब्रिज का जायजा लेते हुए प्रोजेक्ट इंजीनियर ओपी भारद्वाज से ब्रिज की प्रोग्रेस रिपोर्ट पूछी। भारद्वाज ने बताया कि गार्डर, आर्च और केबल लगाने सहित 80 फीसदी काम हो चुका है। जो काम बचा है, उसमें डेक स्लेब कास्टिंग वर्क, जॉइंट वेल्डिंग वर्क के साथ ही केबल स्ट्रेसिंग वर्क शामिल है। केबल स्ट्रेसिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। बाकी काम नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। ब्रिज में डाले गए केबल की स्ट्रेचिंग की जा चुकी है।

 निगम आयुक्त दे चुके हैं अल्टीमेटम:

बता दें कि दो हफ्ते  पहले निगम आयुक्त ने आर्च ब्रिज का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रतिनिधियों से कहा था कि नवंबर पर तक हर हाल में ब्रिज का काम पूरा करें। अब एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। काम लेट हुआ तो पेनॉल्टी लगाई जाएगी।

स्मार्ट स्ट्रीट

एमपी नगर स्थित स्मार्ट स्ट्रीट प्रोजेक्ट का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर 2017 में भूमि पूजन हुआ और डेड लाइन 9 महीने तय की गई थी। सीईओ ने देरी की वजह पूछी तो अधिकारियों ने गोल-मोल जवाब दिया। लिहाजा उन्होंने अधिकारियों को एक महीने का अल्टीमेटम दिया।