सीएम 90 करोड़, मंत्री बांट सकेंगे 124 करोड़ का स्वेच्छानुदान

सीएम 90 करोड़, मंत्री बांट सकेंगे 124 करोड़ का स्वेच्छानुदान

भोपाल। मुख्यमंत्री और मंत्रियों को स्वेच्छानुदान में गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि कार्यों के लिए स्वविवेक कोटे के तहत राशि देने का प्रावधान है। इस साल के लिए सीएम को 90 करोड़ तथा मंत्रियों को 124 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। वैसे मंत्रियों की संख्या 33 होने के कारण उनके हिस्से में कम पैसा आएगा और उन्हें अनुपूरक बजट में अलग से राशि मिलेगी। उधर, विधानसभा में 20 मार्च के बाद से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण स्वेच्छानुदान में लोगों की मदद के लिए व्यय की जाने वाली राशि बचने की संभावना है।

सीएम को 2 लाख तक का अधिकार

मुख्यमंत्री को स्वेच्छानुदान के तहत किसी एक प्रकरण में दो लाख तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री को स्वेच्छानुदान में इस साल के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि बजट में रखी गई है। विशेष परिस्थितियों में सीएम स्वविवेक से 2 लाख से ज्यादा की मदद कर सकते हैं।

मंत्री बांटेंगे सीएम से ज्यादा राशि

स्वेच्छानुदान में मंत्री को एक साल में एक करोड़ रुपए की मदद करने का नियम हैं। पहले यह राशि 50 लाख रुपए थी। किसी एक प्रकरण में कैबिनेट मंत्री 20 हजार रुपए से अधिक की सहायता नहीं कर सकते हैं, जबकि राज्यमंत्री को 75 लाख का प्रावधान किया है। राज्यमंत्री 16 हजार से ज्यादा किसी की मदद नहीं कर सकेंगे। इस साल के बजट में मंत्रियों के लिए 124 करोड़ का प्रावधान किया।

नहीं हुआ चार माह से राशि का उपयोग

विधानसभा में 20 मार्च के बाद से न तो कोई अध्यक्ष बना है और न ही उपाध्यक्ष। यहां तक नेता प्रतिपक्ष भी कोई नहीं है। इस कारण इन्हें स्वेच्छानुदान में मिलने वाी राशि का उपयोग नहीं हो सका है और चार माह से ये पैसा बच रहा है।