सीएम योगी बोले- सुरक्षा देना हमारा काम ट्रस्ट ने दी तैयारियों की जानकारी अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्मा

अयोध्या । अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू पूजन किया। सरयू के जल से आचमन किया। महंत शशिकांत दास ने सरयू पूजन कराया। सीएम योगी ने राम की पैड़ी का भी निरीक्षण किया।
समारोह के लिए काशी विद्वत परिषद का दल अयोध्या रवाना
राम मंदिर शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए काशी विद्वत परिषद के दल ने सोमवार को वाराणसी से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर दिया है। काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि पांच अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने काशी विद्वत परिषद के तीन सदस्यीय दल ने परिषद के मंत्री पंडित राम नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुका है।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी तैयारियों की जानकारी
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि हमने केवल संतों को बुलाया है। उनका कहना था कि कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है और उनका मानना है कि वो लोग दलित हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं मानते क्योंकि वो अब संत बन चुके हैं। इस कार्यक्रम में करीब संत महात्मा मिलाकर करीब पौने दो सौ लोग होंगे। उन्होंने बताया कि हमने इकबाल अंसारी को भी बुलाया है और मोहम्मद शरीफ को भी। मोहम्मद शरीफ वो इंसान हैं जो लोगों का मुफ्त में अंतिम संस्कार करते हैं और अब तक करीब 10 हजार लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। वह अयोध्या के निवासी है और हमने उन्हें आमंत्रित किया है। जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनको कार्ड मिल जाएगा। इस कार्ड के आधार पर कोई दूसरा व्यक्ति उनकी जगह नहीं आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने कोई वाहन पास जारी नहीं किया है। वाहनों को इस कार्यक्रम के स्थल से दूर ही रखा जाएगा।