CPA ने मजदूरों का हक छीना, जेसीबी से कराए 30 लाख रु. के गड्ढे

भोपाल। कोरोना संकट में बेरोजगारी के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंचे मजदूरों की मदद के लिए सरकार ने कहा कि सारे काम मजदूरों से ही करवाए जाएं। इसके बावजूद राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) ने भोपाल में वृक्षारोपण के लिए 30 लाख रुपए से गड्ढे खुदवाने का काम जेसीबी मशीन से करवा डाला। भोपाल में विभिन्न विकास योजनाओं और नगर निगम द्वारा संचालित बीआरटीएस परियोजनाओं के कारण बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है। इसके बदले में सीपीए को वृक्षारोपण का काम मिला है। इसके लिए नगर निगम एवं अन्य विकास एजेंसियों द्वारा एडवांस में सीपीए को भुगतान किया गया है। अब सीपीए को इस राशि से भोपाल और आसपास की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण का काम करना है, इसके लिए बारिश से पहले पौधे लगाने के लिए गड्ढे खुदाई का काम किया जा रहा है।