हार्मोन वाली गर्भनिरोधक गोलियों से कैंसर का खतरा

हार्मोन वाली गर्भनिरोधक गोलियों से कैंसर का खतरा

नई दिल्ली। सभी तरह के हार्मोन आधारित गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल से स्तन कैंसर की आशंका में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना रहती है। जर्नल पीएलओएस मेडिसीन में प्रकाशित अनुसंधान पत्र के मुताबिक एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजेन हार्मोन युक्त और केवल प्रोजेस्टोजेन गर्भनिरोधक से स्तन कैंसर की आशंका अपेक्षाकृत 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजेन हार्मोन युक्त गर्भनिरोधक गोली का पूर्व में स्तन कैंसर के खतरे में मामूली वृद्धि से संबंध पाया गया था लेकिन केवल प्रोजेस्टोजेन युक्त गर्भनिरोधक गोली से खतरे को लेकर सीमित आंकड़े उपलब्ध थे। हालांकि प्रोजेस्टोजेन युक्त गर्भनिरोधक गोलियों के इस्तेमाल में हाल के सालों में वृद्धि देखी गई है और इंग्लैंड में लगभग सभी डॉक्टर प्रोजेस्टोजेन की गोली ही लिखते हैं। अध्ययन में सीपीआरडी में 1996 से 2017 के बीच स्तन कैंसर की पंजीकृत 50 साल से कम उम्र की 9,498 महिलाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है।