नींद के दौरान तेजी से फैलता है कैंसर

नींद के दौरान तेजी से फैलता है कैंसर

ज्यूरिख। कैंसर शरीर में उस समय तेजी से बढ़ता है, जब इसके मरीज सोए हुए होते हैं। अभी तक वैज्ञानिकों का यह मानना था कि यह प्राणघातक बीमारी दिन के दौरान बढ़ती है। लेकिन नए साक्ष्यों से पता चलता है कि यह मुख्यतौर पर रात के समय तेजी के साथ वृद्धि करती है। स्वीडन के वैज्ञानिकों का मानना है कि जब मरीज सो जाता है, तब कैंसर का ट्यूमर जागता है। हमारे नींद के पैटर्न को तय करने वाले हार्मोन मेलाटोनिन को इसके लिए जिम्मेदार समझा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर पर खोज के ये नतीजे अन्य ट्यूमर्स के लिए भी सही हो सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अब डॉक्टर यदि किसी मरीज के सैंपल रात के दौरान एकत्रित करें तो रोग की बेहतर पहचान एवं उपचार बेहतर तरीके से हो सकता है। ईटीएच ज्यूरिख के विशेषज्ञों के द्वारा किया गया यह नया अध्ययन साइंटिफिक

रात में की जाने वाली कीमोथैरेपी ज्यादा कारगर

रसर्चर्स का कहना है कि कैंसर मरीजों का ब्लड सैंपल रात के समय या अल सुबह लेने का प्रयास करना चाहिए। कुछ विशेषज्ञों ने भी यह दावा किया कि रिसर्च से यह पता चलता है कि कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए प्रचलित उपचार जैसे कीमोथैरेपी का प्रयोग रात या अल सुबह करना ज्यादा प्रभावी होता है।

रात में 4 गुना अधिक होती है कैंसर सेल्स की संख्या

अध्ययन में प्रात: 4 बजे एवं 6 बजे ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित 30 महिलाओं के ब्लड के सैंपल लिए। रिसर्चर्स ने पाया कि प्रात: चार बजे जब मरीज सोए हुए होते हैं, ब्लड में कैंसर के सेल्स की संख्या प्रात: 10 बजे की तुलना में चार गुना अधिक थी। हालांकि इनमें से अधिकांश सेल्स ब्लड में ही टूट कर मर जाती हैं।

चूहों पर किया गया अध्ययन

अध्ययन में ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित चूहों के सैंपल उनके सोने और जागते रहने के दौरान लिए गए। इसके बाद स्वस्थ चूहों को इन दोनों प्रकार के सेल्स का इंजेक्शन यह जानने के लिए लगाया गया कि क्या इससे कैंसर भड़कता है। अध्ययन के नतीजों से यह पता चलता है कि जो चूहे नींद में थे, उनके ब्लड के सैंपल से स्वस्थ चूहों में ज्यादा संख्या में ट्यूमर बने।